RENU MANDAL KO 'तेरी मेरी कहानी' GANE KE LIYE PAISA DIYA

'तेरी मेरी कहानी' गाने के लिए हिमेश रेशमियां ने रानू मंडल को दिए इतने लाख रुपये, जानकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर जिंदगी बसर करने वाली रानू मंडल, आज एक स्टार बन चुकी हैं। अब रानू मंडल एक गाने के लिए इतने लाख रूपये ले रही हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
ranu_mandal_sang_dafliwale_dafli_baja_from_film_sargam

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानो को गा अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल की किस्मत बदल गई है। हाल ही में रानू मंडल ने 'एक प्यार का नगमा है' गा गाकर  रातों रात सुपरस्टार बन गई अपने एक वीडियो के चलते रानू मंडल ने पूरे देश में अपनी दमदार पहचान बना ली है सबसे बड़ी बात तो यह है कि रानू मंडल अब बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली है। बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रानू मंडल उनकी फिल्म 'हैप्पी होर्डिं एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी' गाते हुए नजर आईं। सोशल मीडिया पर रानू मंडल का रिकार्डिंग वीडियो काफी वायरल हुआ। इस खबर के बीच में एक और खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो सिंगर हिमेश रेशमियां ने रानू को इस गाने के लिए उनकी पहली सैलरी दी है, जिसकी रकम ज्यादा होने की वजह से रानू ने मना कर दिया है। रानू की पहली सैलरी का खुलासा हो गया है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो सकते हैं। 

खबरों की मानें तो हिमेश ने रानू मंडल को 'हैप्पी होर्डिं एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी' गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपये ऑफर किए। लेकिन रानू ने इतने सारे पैसे लेने के लिए मना कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक रानू हिमेश ने रानू का जबरदस्ती पैसे दिए और कहा कि बॉलीवुड में तुम्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में रानू को टीवी सिंगिंग शो सुपर सिंगिग के स्टेज पर देखा गया। वहीं वायरल खबर सच है या झूठ, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है । हिमेश या रानू की तरफ से फीस को लेकर कोई बात नहीं कही गई है । रानू का कहना है कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी ।

बता दें कि रानू मंडल को अभी और भी ऑफर मिल रहे हैं कहती हैं कि यह मेरी दूसरी जिंदगी है और मैं ऐसे ही बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी बरहाल साबित हो चुका है कि कला की कद्र करने वाले आज भी इस समाज में है और अगर आप में काबिलियत है कि कुछ करने की तो कभी ना कभी जरूर आपकी किस्मत काम आएगी।

आपको बता दें कि रानू मंडल की आधी जिंदगी रेलवे प्लेटफॉर्मों, स्टेशनों पर गुजार चुकी है। आमतौर पर वो पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजर-बसर करती थीं। एक दिन वहां से गुजरते वक्त यतींद्र चक्रवर्ती (Atindra Chakraborty) ने रानू का गाना सुना। उन्होंने रानू को गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड‌िंग कर ली और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। रानू को 'प्यार का नगमा’ गाते देख सभी लोग उसकी आवाज से प्रभावित रह गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोगों ने रानू के लिए कैंपेन चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद हिमेश रेशलमियां उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का बड़ा ऑफर दिया। 

'Teri Meri Kahani' के बाद 'डफली वाले डफली बजा' गाते हुए नजर आईं रानू,बार-बार शेयर किया जा रहा है वीडियो


बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग एलबम हैप्पी होर्डिं एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाने के बाद रानू मंडल का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक फिर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना 'डफली वाले डफली बजा' गाती हुईं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि 'डफली वाले डफली बजा' फिल्म सरगम का है जो साल 1979 में रिलीज हुई थी। यह गाना ऋषि कपूर और जयाप्रदा पर फिल्माया गया था। इस सुपरहिट गाने को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने गाया था।

अब रानू मंडल ने एक बार अपने सुरीली आवाज से इस गाने में नई जान डाल दी है। रानू मंडल की जो वीडियो सामने आई है, उसमें वह किसी स्टूडियो में बैठी हुई नजर आ रही हैं।  रानू के इस वीडियो को बोडोलैड कल्चर नार्थ ईस्ट इंडिया (Bodoland Culture North East India) के पेज से शेयर किया गया है। 
 रानू के इस वीडियो को फैन काफी पसंद कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि हाल ही में  रानू मंडल सोनी टीवी के रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में मेहमान बनीं थी, जहां उन्होने सबके सामने अपना दर्द बयां किया था। इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली नें उनसे पूछा 'आप रेल्वे स्टेशन पर क्यों गा रही थीं', इसके जवाब में रानू कहती हैं 'मैं रेल्वे स्टेशन में इसलिए गा रही थी कि मेरे पास रहने को घर नही है, मैं गाना गाकर पेट भरती थी, गाना गाने के बाद किसी ने बिस्किट दिया या किसी ने कुछ खाना दिया, या किसी ने मुझे रुपया दिया'। आपको बता दें कि फेम मिलने से पहले रानू की जिंदगी काफी परिश्रम भरी रही है। अब रानू को हिमेश रेशमियां का साथ मिला है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post